Posts

Showing posts from May, 2021

#भवानी सिंह ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह को ग्राम नरियरा का बॉरवेल पाइप लाइन बनवाने के लिए लिखा पत्र

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री भवानी सिंह ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह को पत्र लिखा जिसमें भवानी सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत नरियरा के वार्ड नंबर 19 20 का बोरवेल खराब हुए करीबन 3 महीना हो चुका है जिससे लगभग 70 से 80 घरों में पानी का सप्लाई किया जाता था, और बोरवेल की मरम्मत के लिए हमने एवं वार्ड के नागरिकों के द्वारा पंचायत के सरपंच एवं के. एस.के. पावर प्लांट के प्रबंधकों को बोला गया कि बोरवेल को बना दिया जाए हमें पानी के लिए किल्लत हो रहा है कहकर इसके बावजूद भी पंचायत प्रतिनिधियों एवं के एस के प्रबंधकों के द्वारा वार्ड नंबर 19 की जल समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते वार्ड नंबर 19 और 20 की करीबन 70 से 80 घर के लोग पानी लाने के लिए दूसरे वार्ड में जा रहे हैं जिससे कि वहां की नलकूप एवं बोरवेल पर अधिक भीड़ जमा हो जा रहा है जो अभी करोना काल में करोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है, अतः इस समस्या के संबंध में मैने हमारे क्षेत्र विधायक सौरभ सिंह को लेटर के माध्यम से यह समस्या से अवगत कराया है उन्होंने आश्वासन दिया है की पानी हमारी मूलभूत आवश्यकता है और इस समस्या का समाधान ...

Bhavani Singh, ABVP leader bhavani singh, Bhavani Singh attitude

Image
 मेरे व्यवहार लोगो के व्यवहार के ऊपर डिपेंड करता है... अगर आप सही हो तो आपका साथ सदेव दूंगा बल्कि आपके लिए जान भी दे दूंगा... लेकिन आप अगर गलत हो तो तो फिर मैं आपका विरोध भी करूंगा फिर चाहे भले ही आप मेरे अपने क्यू ना रहो.... गीता में श्री कृष्ण जी ने कहा है की सच के लिए सदेव लड़ो आवाज उठाओ भले ही सामने में अपना कोई क्यू ना हो अगर आप सही हो और वह गलत तो उसका विरोध करो,।।

Bhavani singh Youth leader, narendra modi fan,

Image
 

Bhavnai singh, Bhavani singh, BhavaniSingh navratna photos

Image
 

Bhavani Singh , जिनके वजूद होते हैं, ABVP leader, bhavani singh attitude

Image
1 who exist ..! 💯 They are strong even without "stanza" .. !! 💯 You do not need to be afraid of 2 storms ..t ! Because this is a storm that will go away without changing for some time, but there is a storm inside you that if it becomes alive then it will change a lot .. !! 💯 3 Whatever is to be done is to be done at a young age ..! 😎 In old age, people do not even support, and do not support the body .. !! 😂 4 be silent is a good thing ..! But when it comes to existence, silence is not good .. !! 5 If you want to live in life, then live beings ..! ☺️ Don't you know tomorrow is the time .. !! 😅  

Bhavani Singh ABVP president of Akaltara #ABVP #Bhavnai singh

#bhavnai Singh Bhavnai Singh #ABVPLeader

Image
  #Bhavanisingh bhavnai Singh Bhavani Singh photos

Bhavani Singh ABVP युवानेता

Image
 युवाओं में यह सोच होनी चाहिए... आज का युवा कल का भविष्य है और आज की युवा के हाथों में पूरे भारत का भविष्य है यूं ही छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति नहीं बोला जाता.! Bhavani Singh ABVP president Nariyara इस लिए अपने आप को समझो... क्युकी आप एक ऐसे व्यक्ति है जो अभी दुनिया अपने मुट्ठी में कर सकते है आपके अंदर असीम शक्ति है अपने अंदर की ताकत को महसूस करो और अपने लक्ष्य और भविष्य के प्रति जागरूक बनो..! !! जय हिन्द वन्दे मातरम्!!   

Bhavani Singh #ABVP president of Akaltara chhatisgarh

Image
 छात्र हो तो पढ़ो, लेकिन अगर आवश्यकता पढ़े तो हर हालात के साथ लड़ो... जिसने दुनिया के जोर जुल्म से लड़ा है उसने ही इतिहास रचा है..    आपके अंदर असीम शक्ति इतना की आप अपना ध्यान जिस चीज के लिए केंद्रित करेंगे उसको प्राप्त कर सकते है और इतना सक्ति की देश की विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकते है....!   इस लिए मै सभी युवा वर्ग से निवेदन करता हु वह अपने अंदर की सक्ति को पहचाने और देश की विकास में योगदान दे  #नेतृत्व #आवजबुलंद #Bhavanisingh

Bhavani Singh #BhavaniSingh युवा नेतृत्व छात्रनेता

Image
 युवाओं में नेतृत्व की भावना https://www.facebook.com/bhavani.ingh युवाओं में नेतृत्व की भावना इस लिए होना चाहिए क्युकी आज का जो जमाना है उसमे निर्णय कोई भी ले लेकिन उसका प्रभाव युवा वर्ग को अधिक पढ़ता है... चाहे वह सामाजिक हो,राजनेतिक हो,या कोई भी अन्य... जैसे 1 अगर गांव का मुखिया समझदार नही है तो उसका प्रभाव वहा के यूवा वर्ग को अधिक पढ़ेगा क्युकी वह न तो क्षेत्र का विकास कर पाएगा ना ही गांव के लोगो को और अभी के समय में सबसे ज्यादा असर युवा को होगा क्युकी ग्रामीण स्तर पर जितने भी रोजगार के अवसर होना था वह सब खत्म.. 2 युवा अगर अपने हक अधिकार के लिए आवाज नही उठा सकता तो उसके युवा होने का कोई अस्तित्व नहीं है क्युकी जिस समय वह दुनिया से टकराने के लायक होता है अगर अपने हक अधिकार का माग नही कर सकता तो फिर वह किस बात का युवा 3 युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होता है युवा को देश की भागदौड़ सम्हालना ही पढ़ता है इस लिए मेरा विचार है की उसको पहले से इस बात को समझना चाहिए की इस देश में जो भी हो रहा है वह उसके जीवन पर असर डालेगा तो अच्छा यह है की उसको अपने जीवन भविष्य को उज्वल बनाने के लिए आगे आना च...