#भवानी सिंह ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह को ग्राम नरियरा का बॉरवेल पाइप लाइन बनवाने के लिए लिखा पत्र




अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री भवानी सिंह ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह को पत्र लिखा जिसमें भवानी सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत नरियरा के वार्ड नंबर 19 20 का बोरवेल खराब हुए करीबन 3 महीना हो चुका है जिससे लगभग 70 से 80 घरों में पानी का सप्लाई किया जाता था, और बोरवेल की मरम्मत के लिए हमने एवं वार्ड के नागरिकों के द्वारा पंचायत के सरपंच एवं के. एस.के. पावर प्लांट के प्रबंधकों को बोला गया कि बोरवेल को बना दिया जाए हमें पानी के लिए किल्लत हो रहा है कहकर इसके बावजूद भी पंचायत प्रतिनिधियों एवं के एस के प्रबंधकों के द्वारा वार्ड नंबर 19 की जल समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते वार्ड नंबर 19 और 20 की करीबन 70 से 80 घर के लोग पानी लाने के लिए दूसरे वार्ड में जा रहे हैं जिससे कि वहां की नलकूप एवं बोरवेल पर अधिक भीड़ जमा हो जा रहा है जो अभी करोना काल में करोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है, अतः इस समस्या के संबंध में मैने हमारे क्षेत्र विधायक सौरभ सिंह को लेटर के माध्यम से यह समस्या से अवगत कराया है उन्होंने आश्वासन दिया है की पानी हमारी मूलभूत आवश्यकता है और इस समस्या का समाधान हम जल्द करवाते है कहकर..





गौरतलब है कि ग्राम पंचायत नरियरा जांजगीर जिले का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत एवं के. एस.के पावर प्लांट का सबसे प्रभावित गांव व वार्ड नं.20/19 प्लांट के बाउंड्री से जुड़ा हुआ  होने के बावजूद भी वहां पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है और इस तरफ न नेताओं का ध्यान जाता है ना अधिकारियों का ना प्लांट के लोगो का पता नही प्लांट का सीएसआर मद जाता कहा हैं...?



Comments

Popular posts from this blog

Bhavani Singh #BhavaniSingh युवा नेतृत्व छात्रनेता

Bhavani Singh के द्वारा दिवाली में मंदिर में पूजा अर्चना