Posts

Showing posts from August, 2021

नगर मंत्री भवानी सिंह ने महाविद्यालय की संबद्धता हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Image
 *अभाविप ने अकलतरा महाविद्यालय की संबद्धता यथावत रखने हेतु कलेक्टर के नाम से तहसीलदार व प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अकलतरा ने अकलतरा के तहसीलदार व शासकीय महाविद्यालय डॉ. इंद्रजीत सिंह  के प्राचार्य को महाविद्यालय की संबद्धता के संबंध में ज्ञापन सौंपा नगर मंत्री भवानी सिंह नवरत्न ने बताया की डॉ. इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय प्रारंभ से ही बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबंधित है जिसको अभी स्वर्ग नदलाल पटेल रायगढ़ विश्वविद्यालय किया जा रहा है जिसे छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है अकलतरा महाविद्यालय हमारे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान है जिसमे बलौदा, पामगढ़, एवम् आस पास के गरीब छात्र छात्राएं आके अध्ययन करते है अगर महाविद्यालय का संबंध स्व. नंदलाल पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ किया गया तो गरीब छात्रों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा क्योंकि अकलतरा से बिलासपुर यूनिवर्सिटी की दूरी महज 38 किलोमीटर के पास थी तो छात्र किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत बिलासपुर जाके समस्या का समाधान आसानी से करवा सकते थे और ज्यादा आर्थिक और मान...

भवानी सिंह नवरत्न ABVP नगर मंत्री के नेतृत्व में कॉलेज में लगा हेल्पडेस्क

Image
  *अभाविप ने इंद्रजीत महाविद्यालय में हेल्पडेस्क लगाया* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अकलतरा इकाई के द्वारा शासकीय महाविद्यालय डा. इंद्रजीत सिंह अकलतरा में छात्रों को एडमिशन से संबंधित सहायता के लिए हेल्पडेस्क लगाया नगर मंत्री भवानी सिंह ने बताया की अभी वर्तमान समय में बहुत से छात्रों का मूल्यांकन अंक अधिक आया है जिसे सभी छात्रों का नाम से लिस्ट में आना संभव नहीं है और इस चक्कर में छात्र अपना  प्रवेश से संबंधित समस्याओं में भ्रमित हो रहे है और ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्र महाविद्यालय में एडमिशन संबंधित नियम नही जान पता जिस वजह से उनको समस्या होता इन सभी  समस्याओं को देखते हुए हेल्प डेस्क का आयोजन किए है जिसमे मुख्य रूप से नगर सह मंत्री करन यादव, निखिल चक्रधारी, सोशल मीडिया प्रमुख  आशीष खांडेल सह प्रमुख विनय साहू, गौरव कौशिक, महेश्वर भ्वने, अखिलेश बंजारे, अंकित उराव, और परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Happy independence day🇮🇳 #IndianArmy #IndianFlag #IndependenceDay #Bhavani_singh #janjgir_champa #Chhattisgarh #ABVP

Image
 

गायों के रोकथाम व खेतो एवम मावेसियो के संरक्षण के लिए भवानी सिंह नवरत्न के नेतृत्व में 7 गावों में सौंपा ज्ञापन

Image
  *अभाविप के द्वारा ग्राम पंचायतों को पशुओं के रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंपा*  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नरियरा इकाई के द्वारा नगर मंत्री भवानी सिंह नवरत्न के नेतृत्व में विभिन्न ग्राम पंचायतों में पशुओं गायों के रोकथाम के लिए ज्ञापन सौंपा गया नगर मंत्री भवानी सिंह ने बताया कि अभी का समय कृषि के लिए है एवम जांजगीर कृषि प्रधान जिला है जिसमे सभी लोग कृषि करते है और गायों पशुओं को बिना रोकथाम व नियंत्रण के कारण किसान के खेतो में अधिकांश मवेशीयां फसलों को नुकसान पहुंचा रही है वही बरसात का मौसम होने की वजह से उचित स्थान नही मिलने के कारण गाये रोड पर आके बैठती है जिसे पशुओं के दुर्घटना के साथ साथ जन सामान्य जो परिवहन करते है वह भी उसका शीकार होते है जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा रोका छेका अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में गोठान बनाया गया फिर भी ऐसे सब हो रहा है अतः इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमने 6 पंचायतों के सरपंचों को ज्ञापन सौंपा गया है और यह बात भी बोला गया गया है की दो सप्ताह के अंदर अगर इसका निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामीण किसानो व परिषद कार्यकर्ता आंदोलन के लिए ब...