भवानी सिंह नवरत्न ABVP नगर मंत्री के नेतृत्व में कॉलेज में लगा हेल्पडेस्क


 

*अभाविप ने इंद्रजीत महाविद्यालय में हेल्पडेस्क लगाया*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अकलतरा इकाई के द्वारा शासकीय महाविद्यालय डा. इंद्रजीत सिंह अकलतरा में छात्रों को एडमिशन से संबंधित सहायता के लिए हेल्पडेस्क लगाया नगर मंत्री भवानी सिंह ने बताया की अभी वर्तमान समय में बहुत से छात्रों का मूल्यांकन अंक अधिक आया है जिसे सभी छात्रों का नाम से लिस्ट में आना संभव नहीं है और इस चक्कर में छात्र अपना  प्रवेश से संबंधित समस्याओं में भ्रमित हो रहे है और ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्र महाविद्यालय में एडमिशन संबंधित नियम नही जान पता जिस वजह से उनको समस्या होता इन सभी  समस्याओं को देखते हुए हेल्प डेस्क का आयोजन किए है जिसमे मुख्य रूप से नगर सह मंत्री करन यादव, निखिल चक्रधारी, सोशल मीडिया प्रमुख  आशीष खांडेल सह प्रमुख विनय साहू, गौरव कौशिक, महेश्वर भ्वने, अखिलेश बंजारे, अंकित उराव, और परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



Comments

Popular posts from this blog

Bhavani Singh #BhavaniSingh युवा नेतृत्व छात्रनेता

Bhavani Singh के द्वारा दिवाली में मंदिर में पूजा अर्चना