Bhavani Singh के द्वारा दिवाली में मंदिर में पूजा अर्चना
*🚩जय श्री राम..🚩* आज धनतेरस पर्व के अवसर पर ग्राम नरियरा के शीतला मातारानी के मंदिर में पूजा अर्चना किया गया और पूरे गांव की खुशहाली व सुरक्षा का कामना किया गया...🚩🙏😇 आज से पूरे दिवाली तक रोज मंदिर में पूरे गांव के लिए पूजा,अर्चना, दीप प्रज्ज्वलित रहेगा सभी ग्रामवासियों से आग्रह है की शाम को समय निकाल के आरती के लिए अवश्य उपस्थित रहें। *आप सभी को धनतेरस व दीपावली की बधाई एवम शुभकामनाएं...🙏😇*