Posts

भवानी सिंह के द्वारा जांजगीर चांपा कलेक्टर एवं श्रम अधिकारी को मजदूरो के मूलभूत हक अधिकारों के लिए सोपा ज्ञापन मांग पूरा नहीं होने पर करेगे आंदोलन

Image
  *राइस मिल मजदूरों के मूलभूत 6 मांगो को लेकर श्रम अधिकारी व कलेक्टर को सौपा ज्ञापन* जिला जांजगीर चांपा के ग्राम पंचायत नरियरा क्षेत्र में 6 राइस मिल जिन में कार्यरत सैकड़ों मजदूरों के शोषण के खिलाफ मौलिक अधिकार की मांग को लेकर के भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला श्रम अधिकारी वह जिलाधीश जांजगीर चांपा को ज्ञापन सौंपा गया है भवानी सिंह ने बताया कि इन उद्योगों में मजदूरों का बहुत शोषण हो रहा है यह कार्यरत मजदूरों को 8 घंटे का 160 व 12 घंटे का 220 दिया जाता है कड़ी मेहनत के रूप में यह सरासर श्रम कानून का उल्लंघन है जबकि नियम के अनुसार 8 घंटे का ₹400 वह 12 घंटे का ₹800 देना है उसके साथ कार्यरत मजदूरों का भविष्य को देखते हुए पीएफ की व्यवस्था उनके व परिवारों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए ईएसआई की व्यवस्था करवानी है उसके साथ ही साप्ताहिक अवकाश प्राप्त करना प्रत्येक मजदूर का मौलिक अधिकार है जिसको भारत सरकार द्वारा बनाया गया इसी को ध्यान में रखते हुए हमने पूर्व में संबंधित 6 राइस मिलों कान्हा, गिरिराज, ओमकार, कस्तूरी, लक्ष्मी, अन्नपूर्ण...

Bhavani Singh के द्वारा दिवाली में मंदिर में पूजा अर्चना

Image
 *🚩जय श्री राम..🚩* आज धनतेरस पर्व के अवसर पर ग्राम नरियरा के शीतला मातारानी के मंदिर में पूजा अर्चना किया गया और पूरे गांव की खुशहाली व सुरक्षा का कामना किया गया...🚩🙏😇 आज से पूरे दिवाली तक रोज मंदिर में पूरे गांव के लिए पूजा,अर्चना, दीप प्रज्ज्वलित रहेगा सभी ग्रामवासियों से आग्रह है की शाम को समय निकाल के आरती के लिए अवश्य उपस्थित रहें। *आप सभी को धनतेरस व दीपावली की बधाई एवम शुभकामनाएं...🙏😇*

🚩ABVP membership Nariyara 🚩

Image
  #ABVP_membership_Nariyara 🚩🚩 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नरियरा के द्वारा आज सदस्यता अभियान नरियरा और भैंसों ग्रामों के विद्यालय में कराया गया। #छात्र_शक्ति_राष्ट्र_शक्ति के साथ सभी छात्रों को जोड़ा जा रहा है और सदस्यता करवाके छात्र शक्ति का प्रतीक बनाया जा रहा है। #ABVP_Nariyara 🚩🚩 #ABVP #Nariyara #bhaysho #school    ।।जय हिन्द वन्दे मातरम्।।

भवानी सिंह नवरत्न के नेतृत्व में ऋषभ कॉलेज का घेराव किया गया 10 सूत्रीय मांगों को लेकर

Image
 10 सूत्री मांगों को लेकर अभाविप ने किया ऋषभ महाविद्यालय का घेराव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नरियरा अकलतरा के द्वारा श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में 10 सूत्री मांगो को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा घेराव किया गया जिसमें बी.ए. भूगोल वाले छात्रों को एक प्रेक्टिकल सब्जेक्ट के नाम से 500 ₹ प्रति छात्र लिया गया था उसकी शुल्क वापसी, बी. यू. यूनिवर्सिटी व अन्य गारमेंट शुल्क का विस्तृत वर्णन, महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान शासन अनुसार निर्देश प्राप्त होने पश्चात कैंटीन की व्यवस्था महाविद्यालय में संचालित डीसीए बीसीए एवं पीजीडीसीए की नियमित कक्षाएं एवं पर्याप्त शिक्षक व्यवस्था महाविद्यालय द्वारा छात्रों से लिए गए अतिरिक्त शुल्क वापसी महा विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के साथ उचित व्यवहार महाविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए पर्याप्त खेल व्यवस्था खेल मैदान सहित 10 मांगो को लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा था जिसको महाविद्यालय परिवार ने तत्कालीन प्रभावित करते हुए 7 दिवस के अंदर सभी मांगों को संपूर्ण करने का आश्वासन दिया है इस कार्यक्...

नगर मंत्री भवानी सिंह ने महाविद्यालय की संबद्धता हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Image
 *अभाविप ने अकलतरा महाविद्यालय की संबद्धता यथावत रखने हेतु कलेक्टर के नाम से तहसीलदार व प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अकलतरा ने अकलतरा के तहसीलदार व शासकीय महाविद्यालय डॉ. इंद्रजीत सिंह  के प्राचार्य को महाविद्यालय की संबद्धता के संबंध में ज्ञापन सौंपा नगर मंत्री भवानी सिंह नवरत्न ने बताया की डॉ. इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय प्रारंभ से ही बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबंधित है जिसको अभी स्वर्ग नदलाल पटेल रायगढ़ विश्वविद्यालय किया जा रहा है जिसे छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है अकलतरा महाविद्यालय हमारे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान है जिसमे बलौदा, पामगढ़, एवम् आस पास के गरीब छात्र छात्राएं आके अध्ययन करते है अगर महाविद्यालय का संबंध स्व. नंदलाल पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ किया गया तो गरीब छात्रों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा क्योंकि अकलतरा से बिलासपुर यूनिवर्सिटी की दूरी महज 38 किलोमीटर के पास थी तो छात्र किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत बिलासपुर जाके समस्या का समाधान आसानी से करवा सकते थे और ज्यादा आर्थिक और मान...

भवानी सिंह नवरत्न ABVP नगर मंत्री के नेतृत्व में कॉलेज में लगा हेल्पडेस्क

Image
  *अभाविप ने इंद्रजीत महाविद्यालय में हेल्पडेस्क लगाया* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अकलतरा इकाई के द्वारा शासकीय महाविद्यालय डा. इंद्रजीत सिंह अकलतरा में छात्रों को एडमिशन से संबंधित सहायता के लिए हेल्पडेस्क लगाया नगर मंत्री भवानी सिंह ने बताया की अभी वर्तमान समय में बहुत से छात्रों का मूल्यांकन अंक अधिक आया है जिसे सभी छात्रों का नाम से लिस्ट में आना संभव नहीं है और इस चक्कर में छात्र अपना  प्रवेश से संबंधित समस्याओं में भ्रमित हो रहे है और ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्र महाविद्यालय में एडमिशन संबंधित नियम नही जान पता जिस वजह से उनको समस्या होता इन सभी  समस्याओं को देखते हुए हेल्प डेस्क का आयोजन किए है जिसमे मुख्य रूप से नगर सह मंत्री करन यादव, निखिल चक्रधारी, सोशल मीडिया प्रमुख  आशीष खांडेल सह प्रमुख विनय साहू, गौरव कौशिक, महेश्वर भ्वने, अखिलेश बंजारे, अंकित उराव, और परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Happy independence day🇮🇳 #IndianArmy #IndianFlag #IndependenceDay #Bhavani_singh #janjgir_champa #Chhattisgarh #ABVP

Image