भवानी सिंह के द्वारा जांजगीर चांपा कलेक्टर एवं श्रम अधिकारी को मजदूरो के मूलभूत हक अधिकारों के लिए सोपा ज्ञापन मांग पूरा नहीं होने पर करेगे आंदोलन

*राइस मिल मजदूरों के मूलभूत 6 मांगो को लेकर श्रम अधिकारी व कलेक्टर को सौपा ज्ञापन* जिला जांजगीर चांपा के ग्राम पंचायत नरियरा क्षेत्र में 6 राइस मिल जिन में कार्यरत सैकड़ों मजदूरों के शोषण के खिलाफ मौलिक अधिकार की मांग को लेकर के भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला श्रम अधिकारी वह जिलाधीश जांजगीर चांपा को ज्ञापन सौंपा गया है भवानी सिंह ने बताया कि इन उद्योगों में मजदूरों का बहुत शोषण हो रहा है यह कार्यरत मजदूरों को 8 घंटे का 160 व 12 घंटे का 220 दिया जाता है कड़ी मेहनत के रूप में यह सरासर श्रम कानून का उल्लंघन है जबकि नियम के अनुसार 8 घंटे का ₹400 वह 12 घंटे का ₹800 देना है उसके साथ कार्यरत मजदूरों का भविष्य को देखते हुए पीएफ की व्यवस्था उनके व परिवारों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए ईएसआई की व्यवस्था करवानी है उसके साथ ही साप्ताहिक अवकाश प्राप्त करना प्रत्येक मजदूर का मौलिक अधिकार है जिसको भारत सरकार द्वारा बनाया गया इसी को ध्यान में रखते हुए हमने पूर्व में संबंधित 6 राइस मिलों कान्हा, गिरिराज, ओमकार, कस्तूरी, लक्ष्मी, अन्नपूर्ण...