भवानी सिंह के द्वारा जांजगीर चांपा कलेक्टर एवं श्रम अधिकारी को मजदूरो के मूलभूत हक अधिकारों के लिए सोपा ज्ञापन मांग पूरा नहीं होने पर करेगे आंदोलन
*राइस मिल मजदूरों के मूलभूत 6 मांगो को लेकर श्रम अधिकारी व कलेक्टर को सौपा ज्ञापन*
जिला जांजगीर चांपा के ग्राम पंचायत नरियरा क्षेत्र में 6 राइस मिल जिन में कार्यरत सैकड़ों मजदूरों के शोषण के खिलाफ मौलिक अधिकार की मांग को लेकर के भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला श्रम अधिकारी वह जिलाधीश जांजगीर चांपा को ज्ञापन सौंपा गया है भवानी सिंह ने बताया कि इन उद्योगों में मजदूरों का बहुत शोषण हो रहा है यह कार्यरत मजदूरों को 8 घंटे का 160 व 12 घंटे का 220 दिया जाता है कड़ी मेहनत के रूप में यह सरासर श्रम कानून का उल्लंघन है जबकि नियम के अनुसार 8 घंटे का ₹400 वह 12 घंटे का ₹800 देना है उसके साथ कार्यरत मजदूरों का भविष्य को देखते हुए पीएफ की व्यवस्था उनके व परिवारों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए ईएसआई की व्यवस्था करवानी है उसके साथ ही साप्ताहिक अवकाश प्राप्त करना प्रत्येक मजदूर का मौलिक अधिकार है जिसको भारत सरकार द्वारा बनाया गया इसी को ध्यान में रखते हुए हमने पूर्व में संबंधित 6 राइस मिलों कान्हा, गिरिराज, ओमकार, कस्तूरी, लक्ष्मी, अन्नपूर्णा को ज्ञापन के माध्यम से हमारे मजदूरों की मौलिक मांगो को रखा गया था जिसपर प्रबंधकों के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया इसी को देखते हुए हमने जिला श्रम अधिकारी व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को ज्ञापन सौंपा है हमारी मांगे कुछ इस प्रकार के हैं 1 सभी मजदूरों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करें 2 सभी को न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार उचित भुगतान करें 3 मजदूरी संदाय अधिनियम के अंतर्गत भुगतान 4 कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों की व्यवस्था करें 5 कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम उपक्रम के अंतर्गत मजदूरों की व्यवस्था 6 सप्ताहिक अवकाश प्रदान करें व अन्य आवश्यक श्रम कानून सुविधाएं मुहैया कराएं आज के इस मंगाई के समय में खाने पीने का सामान ही 200 रुपए से अधिक की है ऐसे में भला कैसे कोई गरीब मजदूर 160 रुपए में अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करेगा एवम बोरा ढोने इतने थकान वाले काम में मजदूरों का पूरा शरीर टूट जाता है जब तक शरीर में ताकत व जवानी है तब तक काम करवाया जाता है बाद में उसको फेक दिया जाएगा जब काम का नही रहेगा तब तो इनके भविष्य का क्या इसको को देखते हुए pf व ESI की व्यवस्था करे ताकि इनका स्वास्थ्य व जीवन सुरक्षित हो सके व सप्ताहिक अवकाश दे जो नियम में है ताकि यह लोग भी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सके अगर हमारी मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो हम संवैधानिक क़दम व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार व प्रशासन की होंगी ज्ञापन प्रक्रिया में लाखन सिंह, संजय बंजारे, पुस्पेंद्र महंत व अनेक कार्यकर्ता व मजदूर परिवार के युवा उपस्थित थे।
सभी को सादर नमस्कार अगर आप हमारे इस मुहिम में साथ देना चाहते है ताकि गरीब अशिक्षित मजदूरों को उनका हक अधिकार मिल सके तो संपर्क करें या camment करें
Comments
Post a Comment