भवानी सिंह ने नहर विभाग के SDO को सौंपा ज्ञापन
https://inn24news.in/2021/07/19/81743/
अभाविप नगर मंत्री भवानी सिंह ने जल संसाधन विभाग में सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नरियरा अकलतरा नगर मंत्री भवानी सिंह नवरत्न ने ग्रामीणों व किसानों एवम सार्वजनिक स्थानों के शुरक्षा व संरक्षण को देखते हुए हसदेव बायो तट जल संसाधन विभाग नरियरा अकलतरा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा नगर मंत्री भवानी सिंह ने बताया की पहले तो उन्होंने नव पदस्थ SDO श्री बद्री निर्मालकर का स्वागत श्रीफल एवम पुस्प के साथ किया उसके पश्चात् ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मुख्य तीन सूत्री मांगो में रखा गया जिसमे 1 सिंचाई कॉलोनी में वृक्षारोपण करवाना ताकि के. एस. के. प्लांट से आने वाले रखड़ डस्ट से ग्राम को बचाया जा सके क्युकी सिंचाई विभाग प्लांट के निकटतम है अगले वर्ष सिंचाई विभाग के पेड़ कटाई के विरोध में ज्ञापन दिया गया था जिसपर कोई कारवाही नहीं हुई है, 2 जेवरा मैनर झेरिया खार में किसानों को सिंचित व्यवस्था का फायदा नहीं मिल रहा क्युकी नहर व नालिया बंद हो गया उसका सफाई करवा के पानी किसानों को दिया जाए ताकि वह सिंचित क्षेत्र का फायदा उठा सके 3 नरियरा सिंचाई कॉलोनी पूरा रात के अंधेरे में वहा के स्टाफ रहते है जिसे आए दिन कुछ न कुछ चोरी की घटना घटती है हाल ही में कालोनी परिसर में स्थित प्राथमिक शाला बरभाठा नरियरा में चोरी हुआ था जिसका कोई सबूत नहीं मिल पाया है इस लिए कॉलोनी परिसर में लाइट बिजली बल्ब व परिसर के दोनो मुख्य दरवाजों में सी. सी. टी. वी. कैमरा होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे घटना न घटे और अगर घटे तो उनका सबूत कैमरे में रिकॉड हो सके एवम कॉलोनी परिसर प्रकाशित रह सकें। ज्ञापन प्रक्रिया में श्रीकांत टंडन, आदित्य राय, ऋतुराज निर्मलकर, अमन पांडेय, श्याम पाटले, अमन ओग्रे, विक्की जगत, जसविंदर बंजारे, बसंत,अर्जुन यादव उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment